Road Accident UP: आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, कई घायल, महराजगंज निवासी दो आरोपी हिरासत में

आजमगढ़ के ठेकमा बाजार में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 3 लोगों ने अपनी जान गवां दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 October 2022, 1:21 PM IST

आजमगढ़: जिले के ठेकमा बाजार में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। ये हादसा प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग पर मंगलवार की रात 11 बजे हुआ। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग पर मंगलवार की रात 11 बजे एक ट्रेलर ने आटो रिक्शा (टेंपो) को टक्कर मार दी। इस टेंपो में 10 लोग सवार थे। इस हादसे में 3 की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में इलाज में भर्ती करवाया गया। 

बताया जा रहा हैं कि आटो में सवार पांच लोग विंध्याचल धाम से बच्चे का मुंडन कराकर लौट रहे थे। इसी दौरान राजमार्ग पर ठेकमा बाजार के पास आजमगढ़ की तरफ से जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी पटरी पर आटो रिक्शा से जा टक्कराया। इस हादसे में उस बच्चे की भी मौत हो गई जिसका मुडंन करवा कर लोग वापस आ रहे थे।  

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर चालक एवं खलासी को हिरासत में ले लिया है। ट्रेलर ड्राइवर कन्हैया गौड़ तथा खलासी प्रेमनाथ यादव जिला महाराजगंज का निवासी है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Published : 
  • 26 October 2022, 1:21 PM IST