Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Sawai madhopur: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, एक परिवार के 4 लोगों की मौत

राजस्थान के सवाई माधोपुर में रविवार सुबह भयानक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in Sawai madhopur: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, एक परिवार के 4 लोगों की मौत

सवाई माधोपुर: जनपद के सुरवाल थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक कार आगे जा रही ट्रक में जा घुसी। इसके बाद ट्रक कार को घसीटते हुए एक किलोमीटर तक लेकर चला गया। इस सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए हैं। इनमें से एक की गंभीर हालत देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के विक्रमगढ़-आलोट का रहने वाले एक ही परिवार के लोग बद्री विशाल गए थे। बताया जा रहा है कि बद्री विशाल में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन था। वहां परिवार की एक महिला की भागवत कथा सुनने के दौरान मौत हो गई थी। परिवार के लोग मृतक महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए शव ऋषिकेश ले आए तथा ऋषिकेश में ही महिला का विधिवत रूप से अंतिम संस्कार किया। 

इसके बाद वे वापस अपने गांव विक्रमगढ़ आलोट लौट रहे थे। इसी दौरान सवाई माधोपुर जिले के सुरवाल थाना क्षेत्र के भगवतगढ़-त्रिलोकपुरा बनास नदी के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर उनकी कार आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। पुलिस ने आशंका जताई है कि कार चलाने के दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।

मृतकों की पहचान राजन ,मोनिका, रेखा व धापु प्रजापत शामिल हैं। इसके अलावा घायलों में पायल प्रजापत, बुलबुल प्रजापत, ज्योति प्रजापत, कृष्णा प्रजापत तथा एक छोटी बच्ची अनीता सहित कार चालक शकील खान शामिल है। 

दुर्घटना के दौरान ट्रक लगातार चलता रहा और कार ट्रक में फंसे हुए करीब एक किलोमीटर तक घसीटती चली गई। इस भयानक दुर्घटना में मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया तथा पांच लोग घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं एवं एक पुरुष शामिल है।  चारों मृतकों के शव सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं 

Exit mobile version