Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Rajasthan: चित्तौड़गढ़ और दौसा में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत 6 घायल

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और दौसा में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in Rajasthan: चित्तौड़गढ़ और दौसा में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत 6 घायल

चित्तौड़गढ़: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और दौसा में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बस्सी थाने के एसएचओ जयेश पाटीदार ने बताया कि उदयपुर जिले के भिंडर क्षेत्र के हिता गांव के रहने वाले  सुरेश गर्ग (42) और मांगीलाल गर्ग (45) की वैन चित्तौड़गढ़-कोटा राजमार्ग पर नागरी गांव के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दोनों भाईयों की मौत हो गई। हादसे में उनके परिवार के तीन बच्चों समेत पांच सदस्य घायल हो गए। घायलों को चित्तौड़गढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि दौसा जिले में एक कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर जा रहे थे। यह हादसा दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र में अनंतवाड़ा गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर हुई।

बांदीकुई थाने के एसएचओ सुरेंद्र मलिक ने बताया कि एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को दौसा जिला अस्पताल ले जाया गया। राजेश अवस्थी (58) और उनकी पत्नी फराह अवस्थी (55) की मौत हो गई। कार चला रहा उनका बेटा दिव्यांक अवस्थी (22) घायल हो गया। परिवार उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला था। दिव्यांक हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करता है। परिवार गुरुग्राम से उज्जैन जा रहा था।

Exit mobile version