Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Gujarat: गुजरात के बनासकांठा में भीषण हादसा, डंपर पलटने से 4 लोगों की मौत

गुजरात के बनासकांठा में रेत से भरा डंपर पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in Gujarat: गुजरात के बनासकांठा में भीषण हादसा, डंपर पलटने से 4 लोगों की मौत

अहमदाबाद: गुजरात के बनासकांठा में शनिवार को जबरदस्त सड़क हादसा हो गया। थराद के खेंगरपुरा गांव के पास रेत से भरा एक डंपर पलट गया जिससे सड़क किनारे मजदूरी कर रही तीन महिलाओं और एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए थराद रेफरल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह हादसा थराद नेशनल हाईवे पर पास हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों में 3 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए थराद रेफरल अस्पताल भेज दिया गया है। थराद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि सड़क के बगल में बन रहे नाले पर निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी से भरा डंपर पलट गया। मिट्टी से भरा डंपर पलटकर नाले में काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क के किनारे एक नाले का निर्माण कार्य चल रहा था। मिट्टी से भरा डंपर नाले पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान पलट गया और नाले में काम कर रहे मजदूरों पर गिर पड़ा। इस हादसे में चार लोग डंपर के नीचे दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है। 

गुजरात में सड़क हादसों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। 2 फरवरी 2025 को डांग जिले में एक और दर्दनाक हादसा हुआ था, जब सापुतारा हिल स्टेशन के पास एक निजी लक्जरी बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 17 लोग घायल हो गए थे। 

Exit mobile version