Road Accident: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, ड्राइवर की मौत, 29 जख्‍मी

बाराबंकी जिले के सुबेहा क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस के सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराने से उसके चालक की मौत हो गयी तथा 29 यात्री घायल हो गये।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 May 2023, 3:58 PM IST

बाराबंकी: बाराबंकी जिले के सुबेहा क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस के सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराने से उसके चालक की मौत हो गयी तथा 29 यात्री घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुबेहा थाना क्षेत्र के शुकुलपर गांव के पास लखनऊ से आजमगढ़ जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक से जा टकरायी।

इससे बस का आगे का हिस्‍सा बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया और उसमें फंसकर बस चालक अमरजीत (41) की मौत हो गयी। पुलिस ने काफी मशक्‍कत के बाद उसका शव बाहर निकलवाया।

उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में बस सवार 29 यात्री घायल हो गए। उन्‍हें शुकुल बाजार स्थित सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में भर्ती कराया गया। उनमें से छह को हालत बिगड़ने पर लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बस में कुल 38 लोग सवार थे।

माना जा रहा है कि यह घटना बस चालक को झपकी आ जाने के कारण हुई है। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Published : 
  • 3 May 2023, 3:58 PM IST