Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: दिल्ली के आईपी एस्टेट में दो कारों के बीच भीषण भिड़ंत, दो की मौत, दो घायल

मध्य दिल्ली के इंद्रप्रस्थ आईपी एस्टेट क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह दो कारों के आपस में टकरा जाने पर दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident: दिल्ली के आईपी एस्टेट में दो कारों के बीच भीषण भिड़ंत, दो की मौत, दो घायल

नयी दिल्ली: मध्य दिल्ली के इंद्रप्रस्थ आईपी एस्टेट क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह दो कारों के आपस में टकरा जाने पर दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के करीब दुर्घटना की सूचना पुलिस को सुबह करीब एक बजकर 12 मिनट पर मिली।

अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि फोर्ड इकोस्पोर्ट कार आईटीओ से सराय काले खां की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी कार (होंडा सिविक) सराय काले खां से आईटीओ की ओर आ रही थी, लेकिन इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर दोनों में टक्कर हो गई।

उन्होंने कहा कि इकोस्पोर्ट कार के चालक शिव पुरी एक्सटेंशन निवासी पुनीत कोहली (33) गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। दूसरी कार पर सवार हौज साई वाला निवासी मोहम्मद सुहैल (24) की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई।

होंडा सिविक में सवार दो अन्य यात्री जुनैद (21) और साईवालन (21) और रिहान (21) का लोक नायक जयप्रकाश नारायाण अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक ऐसा लगता है कि होंडा सिविक कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और इकोस्पोर्ट कार को टक्कर मार दी।

अपराधा शाखा की टीम ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (सार्वजनिक सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाना), धारा 337 (दूसरों की निजी सुरक्षा या जीवन को जोखिम में डालकर उन्हें चोट पहुंचाना) और धारा 304ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत आईपी एस्टेट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version