नोएडा: महामाया फ्लाईओवर के पास एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने के कारण एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नोएडा के थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि रात दो बजे के करीब महामाया फ्लाईओवर के पास एक इकोस्पोर्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि घटना में दिल्ली निवासी कार चालक सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।