Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: सेब से लदे ट्रकों ने चार लोगों को कुचला, जांच में जुटी पुलिस

शिमला जिले में दो अलग-अगल सड़क हादसों में सेब से लदे ट्रकों से कुचलने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident: सेब से लदे ट्रकों ने चार लोगों को कुचला, जांच में जुटी पुलिस

शिमला: शिमला जिले में दो अलग-अगल सड़क हादसों में सेब से लदे ट्रकों से कुचलने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शिमला जिले के छैला इलाके में सेब से लदे ट्रक के नीचे आने से दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार शाम को उस समय हुई, जब नारकंडा से आ रहा ट्रक राजगढ़-सोलन मार्ग से होकर राज्य से बाहर जा रहा था।

ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रक गलती से सैंज-राजगढ़ रोड के बजाय छैला बाजार की ओर मुड़ गया और नियंत्रण से बाहर हो गया। वह चार वाहनों को टक्कर मारने के बाद पलट गया और एक महिला समेत दो लोग उसके नीचे आ गए।

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, ट्रक के ब्रेक खराब हो जाने के कारण यह हादसा हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि शवों को खुदाई यंत्र की मदद से बाहर निकाला गया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए ठियोग के सिविल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

इस बीच, ठियोग से आ रहे सेब से लदे एक अन्य ट्रक के चालक ने शिमला शहर के बाहरी इलाके ढली के पास वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक ठियोग-शिमला मार्ग से बसंतपुर-शिमला रोड की ओर मुड़ रहे एक अन्य पिकअप ट्रक पर गिर गया।

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव को निकाला जा रहा है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 24 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version