Bihar Election 2020: RJD ने EC को लिखी चिट्ठी, तेजस्वी यादव के लिए की इस चीज की मांग

राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। जिसमें तेजस्वी यादव के लिए इस चीज के लिए मांग की गई है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 October 2020, 3:00 PM IST

पटनाः तेजस्वी यादव इन दिनों ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इस दौरान उनके समर्थकों की भीड़ काफी ज्यादा तादात में मौजूद रहती है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल शुक्रवार को चुनाव आयोग एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें तेजस्वी यादव की सुरक्षा की मांग की है। 

तेजस्वी यादव की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
रैलियों के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए आरजेडी ने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। इस बारे में पार्टी के सांसद ने बताया की तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर 21 अक्टूबर को लिखी थी, इसके बावजूद ज़िला प्रशासन पर्याप्त सुरक्षा नहीं दे रहा है।

हैलीपैड तक पहुंचे लोग
असल में शुक्रवार को जब तेजस्वी एक जनसभा को संबेधित करके आ रहे थे, तब एक युवक को तेजस्वी के द्वारा हैलीपैड के पास खींचकर धक्का देने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद आरजेडी ने यह मांग की है। पार्टी का कहना है कि भीड़ और सेल्फी लेने के चक्कर में लोग हैलीपैड तक पहुंच रहे हैं। इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

Published : 
  • 30 October 2020, 3:00 PM IST