Site icon Hindi Dynamite News

रिद्धिम अग्रवाल को कुमाऊं क्षेत्र का डीआईजी किया गया नियुक्त, पढ़ें पूरी खबर

लंबे समय राज्य के एसडीआरएफ का नेतृत्व कर रही रिद्धिम अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रिद्धिम अग्रवाल को कुमाऊं क्षेत्र का डीआईजी किया गया नियुक्त, पढ़ें पूरी खबर

हल्द्वानी: लंबे समय तक राज्य की एसडीआरएफ का नेतृत्व करने वाली रिद्धिम अग्रवाल को अब कुमाऊं क्षेत्र का डीआईजी नियुक्त किया गया है। कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में रिद्धिम अग्रवाल ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने कहा कि मैनुअल पुलिसिंग, साइबर क्राइम, अपराध नियंत्रण और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं। इसके साथ ही पर्यटन और धार्मिक पर्यटन से जुड़ी यातायात व्यवस्था भी चुनौतीपूर्ण है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  कुमाऊं के डीआईजी ने कहा कि वह रेंज के सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करेंगे और अपराध नियंत्रण व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ताओं से अभद्रता करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की काउंसलिंग की जाएगी और बेहतर व्यवस्था की जाएगी, ताकि शिकायतकर्ताओं को बार-बार थाने और चौकियों के चक्कर न लगाने पड़ें। 

Exit mobile version