सुशांत सिंह राजपूत की याद में रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया पुराना वीडियो, कही ये बातें

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अपने पूर्व प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी पुण्यतिथि पर बुधवार को उनका एक पुराना वीडियो साझा किया और श्रद्धांजलि दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 June 2023, 5:21 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अपने पूर्व प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी पुण्यतिथि पर बुधवार को उनका एक पुराना वीडियो साझा किया और श्रद्धांजलि दी।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) 14 जून 2020 को उपनगर बांद्रा स्थित अपने घर में मृत मिले थे। राजपूत के परिवार ने चक्रवर्ती पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक पुराना वीडियो साझा किया जिसमें दोनों एक चट्टान के ऊपर बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘ काश! तुम यहां होते।’’

‘मेरे डैड की मारुति’ और ‘जलेबी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी रिया ने राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में 28 दिन मुंबई की जेल में बिताए थे।

Published : 
  • 14 June 2023, 5:21 PM IST