Site icon Hindi Dynamite News

दो दिन पहले Retirement अब बने अध्यक्ष, कौन हैं रिटायर्ड IPS एसएन साबत? जिन्हें मिली UPSSSC की कमान

31 दिसंबर 2024 को पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद से आईपीएस अधिकारी डॉ एसएन साबत रिटायर्ड हुए थे। गुरुवार को उन्हें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दो दिन पहले Retirement अब बने अध्यक्ष, कौन हैं रिटायर्ड IPS एसएन साबत? जिन्हें मिली UPSSSC की कमान

लखनऊ: रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी डॉ एसएन साबत को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने31 दिसंबर 2024 को पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद से सेवानिवृत्ति ली थी। दूसरे दिन ही बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी योगी सरकार ने दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी साबत कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे लखनऊ के आईजी जोन के अलावा कई जिलों में पुलिस कप्तान भी रहे, जिनमें अयोध्या और वाराणसी में एएसपी तथा आगरा, जालौन, मिर्जापुर और फतेहपुर में एसपी के रूप में सेवाएं शामिल हैं।

एसएन साबत अपने कार्यकाल के दौरान, कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके ही कार्यकाल में लखनऊ जोन में एक रिकॉर्ड भी स्थापित किया गया, जिसकी प्रधानमंत्री ने प्रशंसा की थी।

एसएन साबत के बारे में कहा जाता है कि किसी भी मामले में वह तुरंत कार्रवाई करते थे। कोई भी फाइल या शिकायत को रोकते नहीं थे। जरूरत पड़ने पर फोन करके भी समस्या का हल कर देते थे। हाल ही में उनके कार्यों को लेकर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया था।

एसएन साबत को मिली नई जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अध्यक्ष पद काफी दिनों से खाली चल रहा था। पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार के रिटायर होने के बाद से लगातार क्या लगाया जा रहा था कि यूपीएसएसएससी की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। इसको लेकर कैश लगाया जा रहे थे क्योंकि कई भारतीय रुकी पड़ी है या कोर्ट में पेंडिंग है, जिसको लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर हमलावर भी रहता है।

यूपीएसएसएससी अध्यक्ष का पद बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, यूपी की ग्रुप बी से लेकर डी तक सभी भारतीयों की जिम्मेदारी आयोग के पास रहता है। ऐसे में समय से भर्ती करना और पारदर्शिता से हो ये बड़ी जिम्मेदारी होगी।

UPSSSC सरकारी नौकरियों के लिए लेता है एग्जाम

बता दें कि यूपीएसएसएससी (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) द्वारा उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए एग्जाम लिए जाते हैं और चयन प्रक्रिया का संचालन होता है। इसका गठन नवंबर 1988 हुआ था और वर्तमान उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2014 में अधिनियमित है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी एवं ग्रुप डी पदों के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित किया जाता है। हाल के दिनों में इसकी आयोग की ओर से हुई परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामना आया था। ऐसे में साबत की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति अहम मानी जा रही है।

 

Exit mobile version