Site icon Hindi Dynamite News

Republic Day Event: इस बार बिना विदेशी मेहमान के होगी रिपब्लिक डे परेड, जानिए क्या है कारण

गणतंत्र दिवस परेड पर इस बार कोई विदेशी मेहमान मुख्य अतिथि नहीं होगे। इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में किसी भी मुख्य अतिथि को नहीं बुलाया जाएगा। जानिए क्या है इसकी वजह। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Republic Day Event: इस बार बिना विदेशी मेहमान के होगी रिपब्लिक डे परेड, जानिए क्या है कारण

नई दिल्लीः इस साल भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर कोई विदेशी मेहमान नहीं आएंगे। सरकार द्वारा किसी नए विदेशी मेहमान को अब इसके लिए फिर से निमंत्रण नहीं भेजा जाएगा। 

इससे पहले गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आमंत्रित किया गया था। मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया। बोरिस ने कोरोना के नए स्ट्रेन के चलते भारत दौरा रद्द किया है। मंगलवार को ब्रिटिन प्रशासन ने पीएम जॉनसन का दौरा रद्द होने की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और भारत नहीं जा पाने के लिए खेद व्यक्त किया है।

बोरिस के इस फैसले के बाद जानकारी मिली है कि इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में किसी भी मुख्य अतिथि को नहीं बुलाया जाएगा। इस साल कोरोना के कारण गंणतंत्र दिवस की रौनक भी फिकी सी नजर आएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए 26 जनवरी का कार्यक्रम भी सादगी और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ही मनाया जाएगा। बच्चों की संख्या को इस साल कम रखा जाएगा, साथ ही परेड के रुट को भी छोटा कर दिया गया है। 

Exit mobile version