Site icon Hindi Dynamite News

Republic Day 2024: राजस्थान में परंपरागत उत्साह से मनाया गया गणतंत्र दिवस

राजस्थान में 75वां गणतंत्र दिवस शुक्रवार को परंपरागत उत्साह के साथ मनाया गया और पूरे राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Republic Day 2024: राजस्थान में परंपरागत उत्साह से मनाया गया गणतंत्र दिवस

जयपुर: राजस्थान में 75वां गणतंत्र दिवस शुक्रवार को परंपरागत उत्साह के साथ मनाया गया और पूरे राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।

राज्य स्तरीय समारोह शुक्रवार सुबह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। यहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने इसके बाद परेड का निरीक्षण किया और सलामी गारद द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली।

यह भी पढ़ें: बीएसएफ की टुकड़ी के ऊंटों ने कर्तव्य पथ की शान बढ़ाई

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी मौजूद थे।

उल्लास, उमंग और उत्साह से मनाए गए गणतंत्र दिवस पर्व में समारोह स्थल पर हाड़ीरानी महिला बटालियन, पुलिस आयुक्तालय जयपुर, जीआरपी, राजस्थान कारागार विभाग, पंजाब पुलिस, एसडीआआरएफ, तीसरी बटालियन आरएसी, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एनसीसी की आर्मी, एयरविंग और नेवल विंग, स्काउट एवं गाइड, एमजीडी स्कूल आदि की टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी निश्चय प्रसाद एम. ने किया।

यह भी पढ़ें: सेना के तीनों अंगों की संपूर्ण महिला टुकड़ी ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया 

समारोह में महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा सौंगी मुखोटों, पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा छाऊ, गुजरात के कलाकारों द्वारा डांडिया रास की प्रस्तुति हुई, वहीं राजस्थान के कलाकारों द्वारा आंगी गैर, घूमर, कच्छी घोड़ी आदि के मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए।

इसी तरह स्कूली बच्चों ने भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय एकता के गुणगान के साथ विकसित भारत पर आधारित गीत, संगीत, नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। स्टेडियम में उदयपुर के विकास जानने के निर्देशन में कलाकारों ने अपनी यह प्रस्तुतियां दी।

बाद में मादक पदार्थों और अन्य अपराधों से जुड़े अपराधियों को पकड़ने में पुलिस और श्वान की भूमिका दर्शाते विशेष करतब प्रदर्शन भी हुए। स्टेडियम में राजस्थान पुलिस और सेना के जवानों द्वारा घुड़सवारी के साथ शौर्य प्रदर्शन किया गया। समारोह में एमजीडी स्कूल, भारतीय सेना और राजस्थान पुलिस के सेन्ट्रल बैण्ड ने सधे कदम-ताल में देशभक्ति गीतों संग मधुर धुनों की प्रस्तुतियां दी।

इससे पहले राज्यपाल ने अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया और मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य के सभी जिलों में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हुए जहां मंत्रियों ने तिरंगा फहराया। विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों, विभागीय मुख्यालयों, विभिन्न स्कूल-कॉलेज में भी गणतंत्र दिवस समारोह हुए।

Exit mobile version