गोवा में जी20 देशों के प्रतिनिधियों ने राजभवन में किया योग

गोवा में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजभवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जी-20 समूह के कई सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने योगाभ्यास किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2023, 1:33 PM IST

पणजी: गोवा में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजभवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जी-20 समूह के कई सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने योगाभ्यास किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए और योगासन किए।

जी-20 सदस्य देशों के प्रतिनिधि पर्यटन पर जी-20 की मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए पणजी में एकत्रित हुए हैं।

योग दिवस समारोह में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इटली और दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों के साथ-साथ पर्यटन मंत्रालय के कई अधिकारी जी-20 के ‘लोगो’ और ‘सद्भाव व शांति के लिए योग’ का नारा लिखी टी-शर्ट पहने नजर आए।

भारत में दक्षिण कोरियाई राजदूत चांग जे-बोक ने भी राजभवन परिसर के दरबार हॉल में आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

मंगलवार को संपन्न हुई जी20 पर्यटन कार्य समूह की चौथी व अंतिम बैठक के लिए करीब 130 प्रतिनिधि गोवा की राजधानी पणजी में जुटे थे। अब वे 21-22 जून को जी20 मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे।

Published : 
  • 21 June 2023, 1:33 PM IST