Site icon Hindi Dynamite News

COVID 19 News in India: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच राहत भरी खबर, इन चार राज्यों में कोरोना से पिछले 24 घंटे में नहीं गई किसी की जान

एक ओर कोरोना का प्रकोप चरम पर है, वहीं दूसरी ओर इस बीच एक राहत भरी खबर आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रीय मृत्युदर में भी कमी आई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
COVID 19 News in India: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच राहत भरी खबर, इन चार राज्यों में कोरोना से पिछले 24 घंटे में नहीं गई किसी की जान

नई दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटे में 4,03,738 नए मामले सामने आए हैं,​ जिनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, केरल, और कर्नाटक में हैं। वहीं इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है।

वहीं चार राज्य अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और लक्षद्वीप में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से किसी की भी जान जाने की सूचना नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 20 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 10 लाख की आबादी पर राष्ट्रीय मृत्यु औसत (176) से कम है, जबकि 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह राष्ट्रीय स्तर से अधिक है।

बता दें कि देश में कोरोना के कारण स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। इसे देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब, कर्नाटक, बिहार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बात की और उनके राज्य में कोरोना के हालात जाने। मुख्यमंत्रियों ने कोरोना से निपटने को लेकर उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी। मोदी 4 दिन में 15 राज्यों के मुख्यमंत्री और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल से फोन पर बात कर चुके हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन और पाबंदियों को बढ़ा दिया गया है।

Exit mobile version