Site icon Hindi Dynamite News

बडे बकाएदारों पर बिजली विभाग की मेहरबानी और छोटों पर गाज, चर्चाओं का बाजार गर्म

गुरुवार को सिसवा नगर से लेकर देहात क्षेत्र में विद्युत विभाग के बकाएदारों पर कार्रवाई की गई लेकिन इसमें बड़े बकायेदारों पर नरमी बरती गयी जिसे लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बडे बकाएदारों पर बिजली विभाग की मेहरबानी और छोटों पर गाज, चर्चाओं का बाजार गर्म

सिसवा बाजार (महराजगंज): गुरुवार को सिसवा नगर व देहात क्षेत्र में विधुत विभाग द्वारा छेड़े गये अभियान से नगर में खलबली मच गई। विभाग ने कस्बे व क्षेत्र के 40 बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के साथ राजस्व वसूली भी की।

10 हजार से एक लाख तक के बकाएदार ही विभाग के टारगेट पर दिखे लेकिन इससे बड़े बकायेदारों को बख्श दिया गया।

ऐसे की राजस्व वसूली 
बता दें कि विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों व शासन के आदेश पर बकाया वसूली के लिए सिसवा कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में 10 हजार से ज्यादा बिजली बिल बकाया होने की स्थिति में उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का अभियान नगर के विभिन्न वार्डों में चलाया गया। इस दौरान सिसवा नगर के छावनी टोला, स्टेट चौक सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर  40 बकाएदारों का कनेक्शन काट दिया गया। 

वसूली का आंकड़ा बेहद कम मात्र ढाई लाख रूपये रहा।

बोले उपखंड अधिकारी
सिसवा उपखंड अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि 10 हजार से ज्यादा बिजली बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है। कनेक्शन काटने के बाद अगर कोई उपभोक्ता बिना बिल जमा कराए या बिना विभागीय अनुमति के  कनेक्शन जोड़कर बिजली का उपभोग करता पाया जाएगा तो उपभोक्ता के साथ संबंधित बिजली विभाग के कर्मचारी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। 

 

Exit mobile version