Site icon Hindi Dynamite News

Recipe: बच्चों के लिए घर पर बनाएं Oreo Milkshake, जानें आसान रेसिपी

बच्चे का टेस्ट डेवलप करने के लिए जरूरी है कि आप उसे सारे स्वाद चखने का पूरा मौका दें। इसलिए जरूरी है कि आप घर पर डिशेज के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहें जिससे बच्चे बाहर का खाना खाने के बजाय घर का ही खाना पसंद से खाएं। ऐसे में हम आज आपको बताने जा रहें एक ऐसी डिश के बारे में जो आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। यहां जानें रेसिपी..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Recipe: बच्चों के लिए घर पर बनाएं Oreo Milkshake, जानें आसान रेसिपी

नई दिल्ली: जैसा कि हमने कहा था कि हम रोजाना बच्चों के लिए हेल्दी और टेस्टी डिश बताएंगे। आज हम आपको फिर बताने जा रहे हैं एक ऐसी खास रेसिपी जो स्वाद के साथ-साथ सेहत से भी भरपूर है। आज हम आपके लिए लाए हैं, ओरियो मिल्कशेक (Oreo Milkshake) रेसिपी। ये बनाने में भी बहुत आसान है और स्वादिष्ट होने के साथ सेहतमंद भी है।

सामग्रीः-

1. 5-6 ओरियो कुकीज़ क्रश
2. 1 कप दूध
3. 5-6 ओरियो कुकीज़ क्रश
4. 1 कप दूध
5. 2 स्कूप वेनिला आइसक्रीम
6. गार्निशिंग के लिए व्हीप्ड क्रीम
7. गार्निशिंग के लिए चॉकलेट सिरप
8. 5-6 ओरियो कुकीज़ क्रश
9. 1 कप दूध
10. 2 स्कूप वेनिला आइसक्रीम
11. गार्निशिंग के लिए व्हीप्ड क्रीम
12. गार्निशिंग के लिए चॉकलेट सिरप

ओरियो मिल्कशेक रेसिपीः-

1. एक गिलास ले ,कुछ चॉकलेट सिरप डालें ।
2. गिलास को एक पैटर्न में चॉकलेट सिरप के साथ कोट करने के लिए घुमाएं।
3. एक ब्लेंडर में कुकीज़, दूध और वेनिला आइसक्रीम डालें और शेक बनाने के लिए मिश्रण करें।
4. तैयार गिलास में शेक डालें।
5. व्हीप्ड क्रीम के साथ कुछ क्रश कुकीज़ छिड़कें।
6. शेक रेडी है सर्व करने के लिए

Exit mobile version