Site icon Hindi Dynamite News

महंगाई का बड़ा झटका, RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, कार और होम लोन महंगे, जानिये ये बड़े अपडेट

देश की जनता को एक बार फिर महंगाई का बड़ा झटका लगा है। RBI ने रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी की। अब नई दर 6.50 प्रतिशत हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िये पूरा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महंगाई का बड़ा झटका, RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, कार और होम लोन महंगे, जानिये ये बड़े अपडेट

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका दिया है, जिससे देश की जनता को महंगाई से जूझना पड़ेगा। आरबीआ ने रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी कर दी है जिसके बाद नई दर 6.50 प्रतिशत हो गई है। आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है इसके साथ ही कार और होम लोन फिर महंगे हो गये हैं। 

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को तीन दिवसीय एसपीसी बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान किया है। रिजर्व बैंक ने लगातार छठी बार नीतिगत दरों (Repo Rate) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

आरबीआ की इस घोषणा के बाद रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है। यानी होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी। 

देश का आम बजट पेश किए जाने के बाद ये आरबीआई एमपीसी की बैठक थी और इसमें फिर से आम आदमी के झटका लगा है।
आरबीआई ने यह घोषणा ठीक ऐसे समय की है, जब देश की जनता विभिन्न तरह के वित्तीय मोर्चों पर जूझ रही है। देश में महंगाई काबू में आने के बाद भी आरबीआई ने दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है, जो आम आदमी को परेशानी में डाल सकता है।

Exit mobile version