Site icon Hindi Dynamite News

Business: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने किए कई ऐलान, जानें खास बातें..

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति कमिटी की तीन दिवसीय बैठक के बाद गुरुवार को इसके गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई ऐलान किए। जानें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की जरूरी बातें..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Business: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने किए कई ऐलान, जानें खास बातें..

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति कमिटी की तीन दिवसीय बैठक के बाद गुरुवार को इसके गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई ऐलान किए।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत दरों को यथावत रखने का निर्णय लेते हुए आज कहा कि महंगाई को लक्षित दायरे में रखने और कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को उबरने तक उसका रुख एकोमोडेटिव बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: फर्नीचरों की नई रेंज के बारे में जानें, यहां पूरी होगी आपकी हर जरुरत

उन्होंने कहा कि रेपो दर को चार प्रतिशत, रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत, बैंक दर को 4.25 प्रतिशत और मार्जिनल स्टैंडिंग फैस्लीलिटी (एमएसएफ) को 4.25 प्रतिशत पर यथावत रखने का निर्णय लिया गया है। 

आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद बताया कि ऑफलाइन मोड में कार्ड और मोबाइल डिवाइसों के जरिए खुदरा डिजिटल भुगतान की योजना जल्द शुरू की जाएगी। परीक्षण के तौर पर पहले छोटी राशि की भुगतान के लिए इस तरह की प्रणाली लायी जायेगी। परीक्षण सफल रहने पर इसका दायरा बढ़ाया जायेगा।ऑफलाइन भुगतान के विकल्प पर विचार किया जा रहा है ताकि डिजिटल भुगतान को और बढ़ावा मिले।

यह भी पढ़ें: Jio में हिस्सेदारी खरीदेगा Google, करेगा 33737 करोड़ का निवेश, 2G मुक्त होगा इंडिया

परीक्षण परियोजना के लिए जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे। परीक्षण सफल रहने के बाद वृहद पैमाने पर उसे लागू करने से पहले आरबीआई विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा।
 

Exit mobile version