Site icon Hindi Dynamite News

Ravi Shankar Prasad: रविशंकर प्रसाद ने ए राजा पर उनके बयान को लेकर साधा निशाना

डीएमके नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा के एक बयान पर विवाद गरमता जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ravi Shankar Prasad: रविशंकर प्रसाद ने ए राजा पर उनके बयान को लेकर साधा निशाना

नई दिल्ली: डीएमके नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा के एक बयान पर विवाद गरमता जा रहा है।भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने ए राजा के बयान को लेकर विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस पार्टी भी ए राजा के बयान का समर्थन करती है?

रविशंकर प्रसाद ने सवाल किया कि क्या डीएमके नेता किसी अन्य धर्म के खिलाफ भी ऐसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं? 'क्या डीएमके नेता अन्य धर्मों के खिलाफ ऐसे बयान दे सकते हैं?'

ए राजा ने कहा है कि भारत एक राष्ट्र नहीं है, बल्कि एक उपमहाद्वीप है। भारत कभी भी एक राष्ट्र नहीं था। ए राजा ने ये भी कहा कि हम राम के शत्रु हैं और हमें रामायण और भगवान राम पर विश्वास नहीं है। ए राजा के इस बयान पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'वह (ए राजा) कह रहे हैं कि हम कभी भी 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' को स्वीकार नहीं करेंगे…तो क्या सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी उनकी बात से सहमत हैं? 

Exit mobile version