लखनऊ: नया कनेक्शन (New Connection) लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक अब यूपी (UP) में बिजली कनेक्शन लेने की दरें सस्ती होगी। फिलहाल इस संबंध में उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है।
बिना भाग दौड़ के मिलेगा बिजली कनेक्शन
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यूपी में अब उपभोक्ताओं को बिना भाग दौड़ के बिजली कनेक्शन मिलेगा। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (Uttar Pradesh Electricity Ragulatory Commission) को प्रस्ताव भेजा गया है। आयोग का आदेश मिलते ही नया कनेक्शन लेने वाली व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
वेबसाइट पर मिलेगी विद्युत कनेक्शन की जानकारी
आदेश मिलने के बाद एस्टीमेट बनवाने की झंझट से राहत मिलेगी। इसके बाद 250 मीटर की दूरी पर एस्टीमेट की व्यवस्था समाप्त होगी। वहीं इसे लागू करने के बाद वेबसाइट से ही विद्युत कनेक्शन की जानकारी मिलेगी।