Corona Update: तेजी से कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने बढ़ाई चिंता, जानें ताजा आंकड़े

देश में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक होते जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कोरोना मरीजों के ताजा आंकड़े..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2020, 9:50 AM IST

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 26496 पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 824 पहुंच गया है। इसके अलावा एक अच्छी खबर ये भी है कि अब तक 5804 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना के 19868 एक्टिव केस हैं।

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 811 की वृद्धि दर्ज की गई और कुल आंकड़े 7628 पर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 40 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 323 हो गई है। वहीं राज्य में 1076 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच एक अच्छी खबर..

गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 256 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामले में सूची में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या में 3071 हो गयी है तथा छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 133 पर पहुंच गई है।

Published : 
  • 26 April 2020, 9:50 AM IST