Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में घर की छत पर नाबालिग लड़की से रेप, आरोपी पर पॉक्सो एक्ट में केस

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक किशोरी से कथित बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2023, 6:02 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 22 फरवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में एक किशोरी से कथित बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र में सोनू नाम के एक व्यक्ति पर मंगलवार रात 17 वर्षीय एक लड़की से घर की छत पर बलात्कार करने के आरोप में पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, 'सोनू और लड़की दोनों संदिग्ध परिस्थितियों में एक मंजिला घर की छत से गिर गए थे। इस घटना में लड़की के पैर की हड्डी टूट गई।'

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में लड़की की मां की शिकायत पर सोनू के खिलाफ बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो)की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज

Published : 
  • 22 February 2023, 6:02 PM IST