पटनाः भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस के लिए मानी जाती है। वह अपने गानों में बोल्ड अंदाज से लोगों के होश उड़ा देती हैं। ऐसे में रानी का एक धमाकेदार गाना रिलीज़ हुआ है। जो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी वायरल हो रहा है।
गाने का नाम है ‘केहू जोबन पे सिटी मारे’। इस गाने में रानी चटर्जी ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है। जिसमें वो बेहद ही शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
यह गाना फ़िल्म लाला मजनू का है। इस गाने में प्देरदीप पांडे यानि चिंटू जी भी नजर आ रहे हैं। गाने के बोल राजकुमार आर पांडे ने दिए हैं। रानी दिलबरजानी, चोर पुलिस, गुलाम, रानी बनल ज्वाला जैसी कही सारी हिट फिल्मों में उन्होंने आइटम गानों पर डांस किया है। आइटम गानों में उनके लुक्स बहुत ही बोल्ड होते है।

