Site icon Hindi Dynamite News

#MeToo नाना पाटेकर की जगह हाउसफुल 4 में धमाल मचायेगा यह सुपरस्टार.. जानिये नाम

हाउसफुल 4 फिल्म में नाना पाटेकर के जाने के बाद में फिल्म के निर्माता किसी नये चेहरे की तलाश कर रहे जो अब पूरी हो चुकी है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये कौन है वह सुपरस्टार जो मचायेगा धमाल..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
#MeToo नाना पाटेकर की जगह हाउसफुल 4 में धमाल मचायेगा यह सुपरस्टार.. जानिये नाम

मुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती हाउसफुल 4 में नाना पाटेकर की जगह काम करते नजर आ सकते हैं। नाना पाटेकर पर हाल ही में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया था, जिसके बाद नाना पाटेकर ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' से खुद को अलग कर लिया था।इस फिल्म के लिए नाना की जगह 'बाहुबली' फेम राणा दग्गुबाती को कास्ट कर लिया गया है। राणा इस फिल्म को लेकर काफी खुश हैं।

सुपरस्टार राणा दग्गुबाती (फाइल फोटो)

राणा दग्गुबाती ने कहा पहली बार मैं इस तरह की फिल्म में काम कर रहा हूं। साथ ही इस फिल्म में मुझे अक्षय कुमार, नाडियाडवाला और फरहाद जैसे लोगों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, जो मेरे लिए काफी दिलचस्प होगा।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में राणा गजल गायक की भूमिका में दिखाई देंगे। (वार्ता)
 

Exit mobile version