मुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती हाउसफुल 4 में नाना पाटेकर की जगह काम करते नजर आ सकते हैं। नाना पाटेकर पर हाल ही में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया था, जिसके बाद नाना पाटेकर ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' से खुद को अलग कर लिया था।इस फिल्म के लिए नाना की जगह 'बाहुबली' फेम राणा दग्गुबाती को कास्ट कर लिया गया है। राणा इस फिल्म को लेकर काफी खुश हैं।
राणा दग्गुबाती ने कहा पहली बार मैं इस तरह की फिल्म में काम कर रहा हूं। साथ ही इस फिल्म में मुझे अक्षय कुमार, नाडियाडवाला और फरहाद जैसे लोगों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, जो मेरे लिए काफी दिलचस्प होगा।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में राणा गजल गायक की भूमिका में दिखाई देंगे। (वार्ता)

