Site icon Hindi Dynamite News

Acharya Satyendra Das Passed Away: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन

अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Acharya Satyendra Das Passed Away: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन

लखनऊ: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया। उन्होंने PGI लखनऊ में 85 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन से अयोध्या के मठ-मंदिरों में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार अयोध्या में किया जाएगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बताया जा रहा है कि उन्हें ब्रेन हेमरेज के बाद लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। 3 फरवरी से वह अस्पताल में भर्ती है। 

आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास ने बताया कि लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के पीजीआई में सुबह करीब 8 बजे उनका निधन हुआ है। उनका पार्थिव शरीर PGI से अयोध्या लाया जा रहा है। उनके पार्थिव शरीर को अयोध्या लेकर शिष्य निकल चुके हैं।

अंतिम संस्कार कल (13 फरवरी) अयोध्या में सरयू नदी के किनारे होगा। हाल ही में PGI ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया था कि सत्येंद्र दास को मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियां थी।

Exit mobile version