Site icon Hindi Dynamite News

रथ पर सवार होकर निकले राम-लक्ष्मण, कलश यात्रा के साथ श्रद्धालुओं ने महराजगंज में निकाली मनमोहक झांकी

जनपद के बृजमनगंज नगर में श्रीशतचंडी महायज्ञ व श्रीरामकथा का शुभारम्भ बुधवार को किया गया। इसी क्रम में श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा के साथ भगवान श्रीरामलक्ष्मण की मनमोहक झांकी नगर में निकाली। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रथ पर सवार होकर निकले राम-लक्ष्मण, कलश यात्रा के साथ श्रद्धालुओं ने महराजगंज में निकाली मनमोहक झांकी

बृजमनगंज (महराजगंज): नगर पंचायत के हरनामपुर के हनुमान चौराहा में  छठे वर्ष बुधवार को श्री शतचंडी महायज्ञ व श्री राम कथा का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश यात्रा व श्रीराम की झांकी निकाली गई। कलश यात्रा हनुमान चौराहा स्थित मंदिर से सुबह दस बजे शुरु हुई।

गाजे बाजे के साथ भगवान श्री राम व लक्ष्मण को रथ में बैठाकर श्रद्धालुओं ने झांकी सजाकर पूरे क्षेत्र में घुमाया। कलश यात्रा कोल्हुई रोड़ तिराहा, स्टेशन रोड़ चौराहा, कलवारगढ़, मोहनगढ़, कैथवलिया होते हुए रोहिन नदी के बनहा घाट ले जाया गया।

झांकी

जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के बाद  महिलाओं ने कलश में जल भरने का कार्य किया। उसके बाद कलश सिर पर रखकर वापस यज्ञ स्थल हरनामपुर स्थित हनुमान चौराहा के मंदिर में ले आया गया। जहां विद्वान विपिन नंदन शुक्ल के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर पूजा अर्चना शुरू किया गया। 

फूलों की वर्षा
कलश यात्रा में आसपास के गावों के बच्चे व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भव्य कलश यात्रा और फूलों व रंगों की वर्षा की। 

यह रहे शामिल
इस दौरान राजेश्वर गुप्ता ,शिव प्रसाद, सिद्धेश्वर चौरसिया, शीत लाल गुप्ता, अनिल चौधरी, धर्मेंद्र चौहान, बसन्त लाल गुप्ता, दिलीप यादव, ओमप्रकाश चौधरी, विनोद जायसवाल, अमरनाथ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version