Site icon Hindi Dynamite News

Rakesh Tikait BKU: राकेश टिकैत ने किया किसान आंदोलन की नई रणनीति का खुलासा, सरकार को अल्टीमेटम, जानिये क्या बोले वे

कृषि कानूनों को लेकर आज के चक्का जाम के बाद किसान आंदोलन पर राकेश टिकैत ने कहा कि हमने सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दिया है, उसके बाद हम अपनी योजना पर काम करेंगे। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rakesh Tikait BKU: राकेश टिकैत ने किया किसान आंदोलन की नई रणनीति का खुलासा, सरकार को अल्टीमेटम, जानिये क्या बोले वे

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर में चला चक्का जाम भले ही खत्म हो गया हो लेकिन किसानों का आंदोलन अनवरत जारी है। किसान संगठन सरकार पर दबाव बनाने में लगे हुए है। शनिवार को चक्का जाम खत्म होने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने अब किसान आंदोलन को लेकर अपनी नई रणनीति का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर धरना प्रदर्शन आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। 

यह भी पढ़ें: किसानों का चक्का जाम, सड़कों पर बैठे आंदोलनकारी, देखें लाइव तस्वीरें 

चक्का जाम खत्म होने के साथ ही बंद किये गये दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों को पैसेंजर्स की आवाजाही के लिये फिर से खोल दिया गया है।

यह भी पढ़ें: चक्का जाम: NCR समेत देश के कई राजमार्गों पर बैठे किसान, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में, दिल्ली की सीमाएं सील, जानिये ताजा अपडेट

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने नये कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दे दिया है। इसके बाद हम अपनी आगे की योजना पर कार्य करेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रदर्शनकारी किसानों से कहा था कि प्रत्येक गांव से एक ट्रैक्टर, 15 आदमी और 10 दिन के फॉर्मूले पर काम करो, फिर आंदोलन चाहे 70 साल चले, कोई दिक्कत नहीं है।

यह भी पढ़ें: Rakesh Tikait: जानिये राकेश टिकैत के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य, कैसे बने किसान नेता? कभी की थी पुलिस की नौकरी, गये कई बार जेल 

राकेश टिकैत ने फिर एक बार साफ किया कि कृषि कानूनों को लेकर हम दबाव में सरकार के साथ चर्चा नहीं करेंगे। हमारी मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करे। 

यह भी पढ़ें: Ckakka Jaam LIVE: जानिये किसानों के चक्का जाम को लेकर ताजा तैयारियां, पुलिस का कड़ा पहरा, ड्रोन से नजर, कई मेट्रो स्टेशन बंद, लेटेस्ट अपडेट

इससे पहले कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में आज किसानों द्वारा 12-3 बजे तक चक्का जाम किया गया। देश के कई शहरों और राजमार्गों पर इस दौरान किसानों ने चक्का जाम किया। कुछ हिस्सों में चक्का जाम का असर देखने को भी मिला औऱ कुल मिलाकर फिलहाल यह शांतिपूर्ण बताया जा रहा है, जो अब खत्म हो चुका है।

दिल्ली सीमा पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर, सिंघू बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। तीनों धरना स्थल पर आज रात 11.59 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

Exit mobile version