Site icon Hindi Dynamite News

Rajiv Gandhi: राजनीति में नहीं थी दिलचस्पी, फिर भी तय किया PM तक का सफर, जानिये राजीव गांधी के बारे में ऐसी ही कई दिलचस्प बातें

राजीव गांधी की 78वीं जयंती के मौके पर पूरा देश उनको याद कर रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में राजीव गांधी के बारे में जानिये दिलचस्प बातें
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajiv Gandhi: राजनीति में नहीं थी दिलचस्पी, फिर भी तय किया PM तक का सफर, जानिये राजीव गांधी के बारे में ऐसी ही कई दिलचस्प बातें

नई दिल्ली: राजीव गांधी की 78वीं जयंती के मौके पर आज पूरा देश उनको याद कर रहा है। राजीव गांधी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में साल 1984 से 1989 तक कमान संभाली। राजीव गांधी को देश के हित में लिये गये कई बड़े फैसलों के लिये जाना जाता है। देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने का रिकार्ड भी उनके नाम दर्ज हैं। 

राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था। राजीव, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाती और इन्दिरा गांधी और फिरोज गांधी के बड़े पुत्र थे।

यह भी पढ़ें: राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर भावुक हुए राहुल, साझा की दिल की ये बातें, देखिये वीडियो

नहीं थी राजनीति में कोई रुचि

राजीव गांधी के बारे में दिलचस्प बात यह है कि उनको राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन इसके बावजू भी उन्होंने प्रधानमंत्री बनने तक का सफर तय किया। राजनीति में आने से पहले वे एयरलाइन पायलट की नौकरी करते थे। 1980 में छोटे भाई संजय गांधी की आकस्मिक मृत्यु के बाद राजीव गांधी ने अपनी माता इंदिरा गांधी के सहयोग के लिए 1981 में राजनीति में कदम रखा।

राजनीति सफर के दौरान राजीव गांधी

ऐसे चढ़ी राजनीति की सीढ़ियां

1981 में वे लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बने। इसके बाद 31 अक्टूबर 1984 तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री पद की कमान संभाली और अगले आम चुनाव में सर्वाधिक बहुमत के साथ प्रधानमंत्री चुने गए।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने बदला राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम, अब मेजर ध्यानचंद के नाम से दिया जाएगा अवॉर्ड

राजीव गांधी की उपलब्धि

बम धमाके से हुई थी राजीव गांधी की हत्या

21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में 'लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम' (लिट्टे) नाम के आतंकवादी संगठन के आतंकवादियों ने राजीव गांधी के खिलाफ साजिश करके बम विस्फोट से उनकी हत्या कर दी। जिस दौरान राजीव गांधी पर बम धमाका हुआ वह चुनाव प्रचार कर रहे थे।

Exit mobile version