Rajasthan: शादी की सालगिरह पर पति ने पत्नी को दिया सबसे अनोखा गिफ्ट, चांद पर खरीद डाली जमीन, जानें पूरा मामला

राजस्थान में एक पति ने अपनी पत्नी को सबसे अनोखा गिफ्ट दिया है। शख्स ने चांद पर जमीन खरीद डाली है। जानें क्या है पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2020, 1:48 PM IST

अजमेरः वैसे तो आपने कई प्रेमियों को अपनी मोहब्बत में चांद-तारे तोड़ने का वादा करते देखा होगा। पर राजस्थान के अजमेर के रहने वाले धर्मेंद्र ने ऐसा ही कुछ कमाल कर दिखाया है। उन्होंने अपनी सालगिरह पर अपनी पत्नी को अब तक का सबसे अनोखा गिफ्त दिया है।

धर्मेंद्र अपनी शादी की सालगिरह पर चांद तोड़कर तो नहीं लाए लेकिन पत्नी को चंद्रमा पर तीन एकड़ जमीन गिफ्ट में जरूर दे दी। उन्होंने कहा अपनी शादी की आठवीं सालगिरह पर पत्नी सपना के लिए कुछ खास करने के लिए चंद्रमा पर जमीन खरीदी है।

धर्मेंद्र का कहना है कि वो अपनी शादी की सालगिरह पर कुछ अलग करना चाहते थें। इसलिए उन्होंने चांद पर ही जमीन खरीद ली, इसके लिए उन्हें करीब एक साल का समय लगा। धर्मेंद्र ने लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से ये जमीन खरीदी है। वहीं उनकी पत्नी का कहना है कि ऐसा अनोखा तोहफा मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जब सालगिरह पर जब पति ने संपत्ति के दस्तावेज का प्रमाण पत्र दिए तो उन्हें बेहद खुशी हुई। बता दें कि इससे पहले कुछ महीने पहले, अभिनेता शाहरुख खान और स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत से प्रेरित होकर, बोधगया के निवासी नीरज कुमार ने भी चांद पर जमानी खरीदी है। 

Published : 
  • 27 December 2020, 1:48 PM IST