Rajasthan News: सड़क हादसे में लोगों की दर्दनाक मौत, कार ट्रेलर में जा घुसी

दिल्ली-अजमेर राजमार्ग पर सोमवार को सुबह एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2024, 3:57 PM IST

जयपुर: दिल्ली-अजमेर राजमार्ग पर सोमवार को सुबह एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में तीन महिला शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए थे ।

सुबह-सुबह श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी।  

जानकारी के अनुसार शाहपुरा के खातेड़ी मोहल्ला निवासी पवन बुनकर, संजना देवी, सुनील बुनकर, पवन बुनकर, नीम का थाना निवासी बीरबल, मोनिका और कपूरी देवी बुटाटी धाम से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे। 

पुलिस ने बताया कि इस घटना में पवन कुमार, संजना देवी, कपूरी देवी और मोनिका की मौत हो गई। 

Published : 
  • 18 March 2024, 3:57 PM IST