Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: जयपुर में मकान में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जलने से मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसल्या गांव में गुरुवार सुबह एक मकान में अचानक आग लग जाने से तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की जलने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: जयपुर में मकान में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जलने से मौत

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसल्या गांव में गुरुवार सुबह एक मकान में अचानक आग लग जाने से तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की जलने से मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे मकान में अचानक आग लगने का पड़ोसियों को पता लगा और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन उसमें रह रहे दंपत्ति एवं उसके डेढ साल के बेटे एवं करीब पांच एवं छह साल की दो बेटियों को बचाया नहीं जा सका।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पुलिस के अधिकारी एवं एफएसएल टीम भी पहुंची। मृतक बिहार के मधुबनी के रहने वाले बताये जा रहे हैं और यह परिवार यहां मजदूरी करता था।

Exit mobile version