Site icon Hindi Dynamite News

Corona in Rajasthan: झुंझुनू में आठवां कोरोना पॉजीटिव मिला

राजस्थान के झुंझुनू जिले में मंगलवार को कोरोना का आठवां पॉजीटिव मामला मिला है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona in Rajasthan: झुंझुनू में आठवां कोरोना पॉजीटिव मिला

झुंझुनू: जस्थान के झुंझुनू जिले में मंगलवार को कोरोना का आठवां पॉजीटिव मामला मिला है।सीएमएचओ डॉ. प्रतापसिंह दूतड़ ने आज बताया कि चिड़ावा कस्बे के समीप इस्माइलपुर गांव में रहने वाले 37 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। यह व्यक्ति 20 मार्च को दुबई से लौटा था। जिसके बाद यह होम आइसोलेशन में था।

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर यूडी खान के निर्देश के बाद विदेश से आए हर एक व्यक्ति का सैंपल लिया जा रहा है। इसी क्रम में इसका भी सैंपल 28 मार्च को पचेरी में इसका भी सैंपल लिया गया। मंगलवार को आई रिपोर्ट मे यह कोरोना पॉजीटिव मिला है।

जिसके बाद चिड़ावा ब्लॉक की टीम को सक्रिय कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि ब्लॉक सीएमएचओ चिड़ावा को इस्माइलपुर रवाना कर दिया गया। जो इसके परिवार के सदस्यों की सैंपलिंग के अलावा गांव का सर्वे व स्क्रीनिंग करवाएंगे। इसके साथ-साथ इसकी ट्रेवलिंग हिस्ट्री भी तैयार की जाएगी।उधर झुंझुनू का ही एक और व्यक्ति देहरादून में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। (वार्ता)

Exit mobile version