Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: झुंझुनूं में चिता पर लेटे मृत इंसान की चली सांसें, 3 डॉक्टर निलंबित

राजस्थान के झुंझुनूं से एक चौंकाने वाला अजाबोगरीब मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: झुंझुनूं में चिता पर लेटे मृत इंसान की चली सांसें, 3 डॉक्टर निलंबित

झुंझुनूं: राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं (Jhunjhunu) से गुरुवार को एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के सबसे बड़े अस्पताल (Hospital) में इलाज के लिए लाए गए मरीज को डाक्टरों (Doctor) ने  उपचार करने के बाद मृत (Dead) घोषित कर दिया और शव का पोस्टमार्टम कर उसे डीप फ्रीजर में रखवा दिया। लेकिन चिता पर आग देते समय शरीर में हरकत (Breathes) देख श्मशान में सनसनी मच गई। इस खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आनन-फानन में शव को उसी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया था। 
ताजा जानकारी के अनुसार चिकित्सकों ने जिसे मृत घोषित कर दिया था, उसका अब उसी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है, फिलहाल उसकी हालत सामान्य है।

गौरतलब है कि झुंझुनू में मां सेवा संस्थान के आश्रय गृह में रहने वाले विमंदित रोहिताश की गुरुवार दोपहर तबीयत बिगड़ने के बाद बीडीके अस्पताल में उसका इलाज शुरू किया गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और अस्पताल की मोर्चरी के डीप फ्रीज में रखवा दिया। दो घंटे बाद पोस्टमार्टम करके पंचनामा भी बना लिया गया और रोहिताश के तथाकथित शव को संस्थान को सौंप दिया।

संस्था के लोगों ने श्मशान में जब रोहिताश को चिता पर लिटाया तो उसकी सांसें चलने लगीं। उसके शरीर में हरकत देखकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए। इसके बाद उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। अब उसका बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत सामान्य बताई जा रही है।

घोर लापरवाही के आरोप में तीन डाक्टर निलंबित

पूरे मामले की कलेक्टर ने जांच के लिए समिति गठित की है और घोर लापरवाही के आरोप में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अनुशंसा पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव निशा मीणा ने बीडीके के पीएमओ डॉ. संदीप पचार, डॉ. योगेश कुमार जाखड़ व डॉ. नवनीत मील को निलंबित कर दिया। 

निलंबन काल के दौरान डॉ. पचार का मुख्यालय जैसलमेर, डॉ. जाखड़ का बाड़मेर और डॉ. नवनीत मील का मुख्यालय सीएमएचओ ऑफिस जालौर किया गया है। 

Exit mobile version