Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान: स्कूल में चलते हुए अचानक गिरा दसवीं का छात्र, मौत

राजस्थान के दौसा में एक स्कूल में शनिवार को दर्दनाक वाकया सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान: स्कूल में चलते हुए अचानक गिरा दसवीं का छात्र, मौत

दौसा: राजस्थान के दौसा  में दसवीं क्लास में पढ़ने वाला छात्र स्कूल में चलते- चलते अचानक गश खाकर गिर गया। जमीन पर गिरने के बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  छात्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।  घटना से स्कूल प्रबंधन भी सदमे में है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बांदीकुई क्षेत्र के बाढ़ बिशनपुरा स्थित ज्योतिबा फूले उच्च माध्यमिक स्कूल का है।

जानकारी के अनुसार बांदीकुई के पास पंडितपुरा गांव का किशोर यतेंद्र उपाध्याय ज्योतिबा फुले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता था। वह दसवीं क्लास का छात्र था। छात्र अपनी पीठ पर बैग टांगे स्कूल पहुंचा था। जैसे ही वह क्लासरूम में जाने वाला था, तभी गैलरी में वह गिरकर बेहोश हो गया।  स्कूल के स्टाफ ने तत्कालउसे बांदीकुई अस्पताल भिजवाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि डॉक्टरों ने सीपीआर दिया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

घटना से दुखी परिजनों ने दसवीं के छात्र यतेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, जिसकी वजह से मौत के वास्तविक कारणों का पता नहीं लग सका। अनुमान लगाया जा रहा है कि छात्र की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो सकती है। जब डॉक्टरों ने छात्र यतेंद्र की मेडिकल हिस्ट्री पता की तो सामने आया कि चार साल पहले हार्ट की समस्या को लेकर उसे जयपुर में एडमिट रखा गया था। ऐसे में छात्र पहले से हार्ट की बीमारी का शिकार रहा था।

Exit mobile version