Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘हाफ मैराथन’ को रवाना किया

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह शहर के जगतपुरा इलाके में आयोजित ‘हाफ मैराथन’ को हरी झंडी दिखायी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘हाफ मैराथन’ को रवाना किया

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह शहर के जगतपुरा इलाके में आयोजित ‘हाफ मैराथन’ को हरी झंडी दिखायी।

सरकारी बयान के अनुसार, 'वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन' रविवार को जगतपुरा में आयोजित हुई। मुख्यमंत्री शर्मा ने मैराथन को रवाना किया। उन्होंने हजारों धावकों को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शर्मा ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ होकर और उत्साह के साथ देश में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए। यह मैराथन ‘रन फॉर जीरो हंगर‘ के महत्वपूर्ण उद्देश्य से हुई।

बयान के अनुसार, इस आयोजन में 12 हजार से अधिक धावक एकजुट हुए। इससे एक लाख से अधिक जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर वेदांता समूह व आयोजन से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version