Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: केमिकल टैंकर बना आग का गोला, पलभर में राख, खैरथल तिजारा में हाहाकार

राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के अंतर्गत कोटकासिम थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के खेतों में संचालित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को एक टैंकर में आग लग गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: केमिकल टैंकर बना आग का गोला, पलभर में राख, खैरथल तिजारा में हाहाकार

अलवर: राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के अंतर्गत कोटकासिम थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के खेतों में संचालित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को एक टैंकर में आग लग गयी, जिससे टैंकर जलकर राख हो गया। कंपनी के अंदर खड़े टैंकर को खाली कर रहे चालक की सूझबूझ से संयंत्र में आग लगने से बचा लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार टैंकर चालक अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10.00 बजे वह कंपनी के अंदर टैंकर को खाली करवा रहा था, करीब छह से सात व्यक्ति टैंकर को खाली कर रहे थे, तभी अचानक केमिकल में आग लग गयी।

टैंकर खाली कर रहे लोगों ने अरविंद को सूचना दी कि टैंकर में आग लग गयी है तो अरविंद तुरंत ही टैंकर को लेकर कंपनी से बाहर निकल गया। करीब 300 मीटर तक अरविंद टैंकर को चला कर खेतों में ले गया।

आग जब ट्रक तक पहुंचने लगी तो अरविंद ने कुंडी निकाल कर टैंकर को ट्रक से अलग कर दिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

Exit mobile version