Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan Board: बोर्ड परीक्षा काे लेकर सरकार ने जारी किये नए नियम, जानिए पुरा अपडेट

राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को 'प्रश्न बैंक' मिलेंगे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तर पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद से 'प्रश्न बैंक' छपवाकर सभी जिलों में विद्यालयों तक पहुंचाए जाएंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan Board: बोर्ड परीक्षा काे लेकर सरकार ने जारी किये नए नियम, जानिए पुरा अपडेट

जयपुर: राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को 'प्रश्न बैंक' मिलेंगे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तर पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद से 'प्रश्न बैंक' छपवाकर सभी जिलों में विद्यालयों तक पहुंचाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी 

इस मामले में शुक्रवार को एक राज्य स्तरीय डिजिटल बैठक हुई। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने राज्य के शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए कि जिलों में इन 'प्रश्न बैंक' के पहुंचते ही विद्यार्थियों तक इनका समय पर वितरण सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़ें: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से होंगी शुरू 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार जैन ने कहा कि विद्यार्थियों की तैयारी में अतिरिक्त मदद के लिए मिशन ज्ञान के साथ समन्वय से 'रिवीजन क्लासेज' भी शुरू की जा रही हैं, इनके लिंक भी स्कूलों और विद्यार्थियों तक पहुंचाए।

उन्होंने कई जिलों में स्कूलों और अध्यापकों के स्तर पर ऐसे 'प्रश्न बैंक' तैयार कर विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के प्रयासों की सराहना करते हुए बाकी को इससे प्रेरणा लेने को कहा।

Exit mobile version