Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: राजस्थान में कई IAS समेत 58 IPS अफसरों के ट्रांसफर

राजस्थान सरकार ने राज्य की नौकरशाही में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया है। राज्य में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों को ट्रांसफर कर दिये गये हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: राजस्थान में कई IAS समेत 58 IPS अफसरों के ट्रांसफर

जयपुर: राजस्थान की ब्यूरोक्रेस में शनिवार देर रात को बड़ा फेरबदल किया गया। राज्य की भजन लाल सरकार ने राज्य में कई आईएएस और आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। राजस्थान के 8 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसी तरह चार आईपीएस अफसरों को भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

सरकार ने आईएएस और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर व पोस्टिंग की दो अलग-अलग अधिसूचनाएं और सूचियां जारी की है।

राज्य में कुल 22 आईएएस और 58 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है।

बड़े पदों पर बड़े बदलाव
राज्य के कई विभागों और पदों पर भी बड़े बदलाव किये गये है। आईएएस हेमंत गेरा को ग्रामीण कृषि विकास एजेंसी (रूद्रा) के अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आईएएस रवि जैन को राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार तथा आईएएस एच. गुइटे को जयपुर में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। 

आईएएस महेंद्र खड़गावत को ब्यावर का कलेक्टर बनाया गया है। भवानी सिंह देथा को अजमेर में राजस्व मंडल के सदस्य पद से हटाकर आयुर्वेद विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। 

इसी तरह आईएएस डॉ. टी. शुभमंगला को जोधपुर उत्तर नगर निगम के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। 

पुलिस विभाग के बड़े बदलाव
राजस्थान पुलिस विभाग में 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गये। आईपीएस गोविंद गुप्ता को एडीजी पुलिस प्लानिंग से डीजी जेल बनाया गया। प्रीति चंद्रा अतिरिक्त आयुक्त (यातायात एवं प्रशासन) को पीएचक्यू में प्रशिक्षण प्रभाग में स्थानांतरित किया गया है। 

डीआईजी योगेश दाधीच यातायात और प्रशासन का प्रबंधन संभालेंगे। नरेंद्र सिंह और धर्मेंद्र सिंह को क्रमशः अलवर और जीआरपी अजमेर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। 
राज्य में चार आईपीएस अधिकारियों को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों के अलावा अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Exit mobile version