कासगंज में बारिश ने ढाया कहर, दीवार गिरने से परिवार के 3 लोगों की मौत

यूपी के कासगंज में गुरुवार रात को बारिश का प्रकोप एक परिवार पर मौत बनकर टूट पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2024, 1:15 PM IST

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) में दो दिनों से मूसलाधार बारिश (Rain) हो रही है। जनपद के पटियाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को ग्राम श्री नगला (village Shri Nagla) में बारिश के चलते घर की दीवार (Wall) भरभरा कर गिर (Collapsed) गई, जिससे दीवार के मलबे में एक ही परिवार (Family) के पांच लोग दब गए।

घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार मुकेश कुमार और कोतवाली एसएचओ गोविंद बल्लभ शर्मा मौके पर पहुंचे गए और एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को पटियाली सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों (Doctor) ने दो लोगों को मृत (Dead) घोषित कर दिया है। घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  घटना पटियाली थाना क्षेत्र (Patiyali Police Station Area) के ग्राम श्री नगला की है। हादसे में चाचा -भतीजे की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार कासगंज में पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है।  इसी दौरान गाँव श्री नगला में एक कच्ची दीवार पड़ोस में पक्की दीवार पर गिर गयी। जिससे दोनों दीवारें गिर गयी,दीवार के सहारे छप्पर में बैठे एक ही परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर सभी लोगों को बाहर निकाला। 

मामले की जांच करती पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार और कोतवाली एसएचओ मौके पर पहुंचे गए, और एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को पटियाली सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है।  घायलों की हालत गंभीर

देखकर जिला अस्पताल रैफर
डॉक्टरों ने अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। वही जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक और मौत हो गयी, वही एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा  हुआ है।

जिले में ऑरेंज अलर्ट घोषित है
घटना की सूचना मिलने पर ग्राम श्री नगला में पुलिस व राजस्व के अधिकारी निरीक्षण को पहुंच गए हैं। जिले में मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट घोषित किया हुआ है। लगातार बारिश के कारण इस तरह की घटनाओं के कारण जिला प्रशासन अलर्ट पर है। जिले में बीते दो दिन से लगातार हल्की व भारी बारिश हो रही है। वहीं बारिश के साथ तेज हवाओं का भी प्रकोप बना हुआ है।

Published : 
  • 13 September 2024, 1:15 PM IST