राहुल ने पीएम मोदी और अमित शाह पर कसा तंज, बोले…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह पर अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने देश के युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया है और उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2019, 10:48 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह पर अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने देश के युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया है और उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है।

गांधी ने रविवार को युवाओं को संबोधित करते हुए यह ट्वीट किया और कहा प्यारे युवाओं, मोदी और शाह ने आपका भविष्य चौपट कर दिया है। आर्थव्यवस्था को हुए नुकसान और नौकरियों की कमियों को लेकर वे आपके गुस्से का सामना नहीं कर सकते हैं। यही वजह है कि वे हमारे प्यारे भारत को विभाजित कर रहे हैं और पीछे से घृणा फैला रहे हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 23 December 2019, 10:48 AM IST