Site icon Hindi Dynamite News

राहुल गांधी 23 जनवरी से दो दिवसीय अमेठी दौरे पर..सोनिया गांधी भी रहेंगी साथ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 23 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में होंगे। इस दौराने उनके साथ पार्टी की संरक्षक और उनकी मां सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढें कार्यक्रम का पूरा विवरण..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राहुल गांधी 23 जनवरी से दो दिवसीय अमेठी दौरे पर..सोनिया गांधी भी रहेंगी साथ

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दो दिवसीय अमेठी दौरे पर 23 जनवरी से रहेंगे। इस दौरान राहुल के साथ उनकी मां व रायबरेली सांसद सोनिया गांधी भी आएंगी। दोनों विशेष विमान से सीधे फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरेंगे। इसके बाद सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लिए रवाना हो जाएंगी। वहां से राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें: कोलकाता रैली से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने ममता बनर्जी को लिखा खत..

कांग्रेस अध्यक्ष का दो दिवसीय अमेठी दौरा इससे पहले चार जनवरी को प्रस्तावित था। इस दौरान संसद सत्र में भाग लेने के चलते वे नहीं आ सके थे। अब एक बार फिर से उनका दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम 23 से तय हुआ है। इस दौरान राहुल तिलोई व सलोन क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी दौरा हुआ निरस्त.. यह है वजह 

अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में सोनिया गांधी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। दोनों नेता भएमऊ गेस्ट हाउस में रात में विश्राम करेंगे। दूसरे दिन यानि 24 जनवरी को राहुल जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में शिरकत करेंगे।

Exit mobile version