Rahul Gandhi Helicopter: दो घंटे तक फंसा रहा राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर, जानिये पूरा मामला

कांग्रेस सासंद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड में दो घंटे तक फंसा रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 November 2024, 4:27 PM IST

रांची: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का हेलिकॉप्टर झारखंड में दो घंटे तक फंसा रहा। राहुल गांधी झारंखड (Jharkhand) में चुनाव प्रचार (Election Campaign) कर रहे हैं। चुनावी सरगर्मियों के बीच दो घंटे तक उनके हेलिकॉप्टर (helicopter) के फंसे होने के मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है और इस पर सियासत तेज हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में 2 घंटे तक फंसा रहा। उड़ान का परमिशन नहीं मिलने के बाद झारखंड के महागामा विधानसभा के बलबूता हाई स्कूल मैदान में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को रोका गया। 

जानकारी के मुताबिक तकनीकि कारणों से एटीएस ने राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं दी है। बताया जा रहा है कि उनके चॉपर को हेलीपैड से उड़ने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिला है और करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक राहुल का हेलिकॉप्टर वहीं खड़ा रहा। 

हालांकि झारखंड में 2 घंटे बाद राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को अब उड़ने की परमिशन मिली है। उनके हेलीकॉप्टर ने अब दे घंटे बाद गोड्डा से उड़ान भर दी है।

कांग्रेस ने इसके लिये बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा इस चुनाव में बुरी तरह घबराई हुई है और इसलिये राहुल गांधी को रोकने के प्रयास किये जा रहे हैं। यह मामला अब सियासी रंग लेता जा रहा है।

Published : 
  • 15 November 2024, 4:27 PM IST