Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली NTPC हादसा: सीएम योगी ने दिये राहत और बचाव कार्यों में तेजी के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी में बॉयलर फटने से हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को 2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और घायलों को 25 हजार की सहायता देने का घोषणा की है। सीएम योगी ने प्रमुख सचिव गृह को राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली NTPC हादसा: सीएम योगी ने दिये राहत और बचाव कार्यों में तेजी के निर्देश

नई दिल्ली:  रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी में बॉयलर फटने से हुए हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को 2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और घायलों को 25 हजार रूपये की सहायता देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: रायबरेली के NTPC में बॉयलर फटने से भीषण आग, 5 की मौत, 50 से अधिक घायल

 

साथ ही सीएम योगी ने प्रमुख सचिव गृह को हादसे में पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।  राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के भी निर्देश दे दिये है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिन की मॉरीशस यात्रा पर आज सुबह ही रवाना हुए हैं। 

 

 ऊंचाहार थाना क्षेत्र  में स्थित एनटीपीसी में बॉयलर फटने से जबर्दस्त विस्फोट हुआ औऱ भीषण आग भड़क गयी है। इस दर्दनाक हादसे में 5 से ज्यादा मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 100 से ज्यादा मजदूर झुलस गए। 

Exit mobile version