Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Court: अयोध्या के महंत राजू दास को कोर्ट ने भेजा नोटिस, मुलायम सिंह यादव पर की थी अभद्र टिप्पणी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर महंत राजू दास को नोटिस भेजा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli Court: अयोध्या के महंत राजू दास को कोर्ट ने भेजा नोटिस, मुलायम सिंह यादव पर की थी अभद्र टिप्पणी

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से महंत राजू दास से जुड़ी बड़ी खबर है। अयोध्या के महंत राजू दास को रायबरेली कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। अधिवक्ता की शिकायत पर महंत राजू दास ने अदालत ने मंगलवार को नोटिस भेजा है। 

मुलायम सिंह यादव पर की थी टिप्पणी

 डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर महंत राजू दास को ये नोटिस भेजा गया। इस मामले में अदालत में अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी। 

 

प्रदेश में धरना प्रदर्शन 

अधिवक्ता अखिलेश माही ने कहा कि अयोध्या के महंत राजू दास सपा संस्थापक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन हुआ और ज्ञापन दिये गये। लेकिन उनके खिलाफ अब नोटिस जारी किया गया है।

अधिवक्ता अखिलेश माही की ही शिकायत पर कोर्ट ने महंत को नोटिस भेजा है। यह नोटिस न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय कोर्ट नम्बर 19 द्वारा भेजा गया। अब देखने वाली बात ये होगी इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है। 

क्या है मामला?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाई गई। इसके बाद महंत राजू दास ने सोशल मीडिया पर नेताजी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की, जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी रोष उत्पन्न हुआ। 

Exit mobile version