Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: शौचालय टैंक के मलबे में दबकर किशोर की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

यूपी के रायबरेली में शनिवार सुबह शौचालय टैंक के नीचे दबने से किशोर की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: शौचालय टैंक के मलबे में दबकर किशोर की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

रायबरेली: जनपद में शनिवार को बछरावां थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। भूप खेड़ा मजरे कुर्री गांव में नवनिर्मित शौचालय के टैंक की दीवार धंस गई,  जिसकी चपेट में आकर किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना बछरावां थाना क्षेत्र के भूप खेड़ा मजरे कुर्री गांव की है।

जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में कुछ पानी का रिसाव हो रहा था । किशोर शौचालय के टैंक से बरसात के भरे पानी को हटाने गया था। इस दौरान दीवार धंस गई और किशोर दब गया। ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से चार घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन किशोर की जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक किशोर के शव को चार घंटे बाद बाहर निकाली गया। 

घटना की सूचना पर पूर्व विधायक रामलाल अकेला भी मौक पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। 

Exit mobile version