Site icon Hindi Dynamite News

Crime: रायबरेली : कैदी ने जेल में फांसी लगाकर खुदकुशी की

उत्तर प्रदेश में रायबरेली के जिला कारागार में पास्को अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में बंद कैदी ने बीती देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime: रायबरेली : कैदी ने जेल में फांसी लगाकर खुदकुशी की

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली के जिला कारागार में पास्को अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में बंद कैदी ने बीती देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

यह भी पढ़ें: इक्वाडोर की जेल में हुए झगड़े में 5 कैदियों की मौत, 23 घायल, जानिये पूरा मामला

जिला कारागार अधीक्षक ने गुरुवार को बताया कि कैदी राघवेंद्र सिंह (24 साल) का फांसी पर झूलता हुआ शव बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक बछरांवा का रहने वाला था और अपहरण एवं यौन शोषण के मामले में निरुद्ध था।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर कारागार में विचाराधीन कैदी की मौत, हत्या के मामले में हुई थी कैद

उन्होंने कहा कि मृतक ने अंतरजातीय विवाह किया था लेकिन वह अपने परिवार से भी बेदखल एवं बहिष्कृत था।(वार्ता)

Exit mobile version