Raebareli: डाइनामाइट न्यूज़ को रायबरेली के अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले डाइनामाइट न्यूज की 9वीं वर्षगांठ पर रायबरेली के प्रबुद्ध व अलग-अलग क्षेत्र के अधिकारियों व समाजसेवी लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 October 2024, 5:46 PM IST

रायबरेली: पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले डाइनामाइट न्यूज की 9वीं वर्षगांठ पर रायबरेली के प्रबुद्ध व अलग अलग क्षेत्र के अधिकारियों व समाजसेवी लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रायबरेली शहर क्षेत्र के जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अमित सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन, समाज सेविका पूनम सिंह सहित अनेक लोगों ने 9वीं वर्षगांठ पर डाइनामाइट टीम को बधाई दी।

डाइनामाइट न्यूज हासिल करेगा उपलब्धियां
अधिकारियों ने कहा कि पत्रकारिता के मापदंड पर डाइनामाइट न्यूज खरा उतरेगा यही उन्हें आशा है। रायबरेली में डाइनामाइट न्यूज़ तेजी से बढ़ रहा है और लोगों के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है। आने वाले समय में यह और भी उपलब्धियां हासिल करेगा। 

 

Published : 
  • 17 October 2024, 5:46 PM IST