Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: नगर पालिका अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

यूपी के रायबरेली में नगर पालिका अध्यक्ष जन समस्याओं को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हैं लेकिन अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे हैं। जिस कारण से इलाके में जलभराव व अन्य समस्या उत्पन्न हो रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: नगर पालिका अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

रायबरेली: शहर के कई वार्डों में सफाई ना होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी पर बात ना मानने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि जब अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बात ही नहीं मान रहे तो आम जनता की कहां से सुनेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह नगर पालिका परिषद रायबरेली में मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं। पूरे शहर की सीवर और जल भराव की समस्या को लेकर वे गंभीर नहीं है। साथ ही नगर पालिका के कर्मचारियों पर दबाव बनाते हैं जिससे नगर पालिका के कर्मचारी काम न करने पर है मजबूर हैं। 

नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने कहा कि संसाधन उपलब्ध होने पर भी काम नहीं कराया जा रहा है। सीवर की समस्याओं से शहर के कई वार्ड और मोहल्ले, देवानंदपुर, खासपरी,रतापुर, कल्लू का पुरवा, शक्ति नगर,खाली शाहट, नया  का पुरवा, सत्य नगर, अंदरुनीकिला,भरवारीपुर,बालापुर में उत्पन्न हुई है। जिससे शहर के नागरिक को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है।

Exit mobile version